एक परिचय

महाराष्ट्र में हिन्दी के प्रचार-प्रसार में 'अभियान' की भूमिका
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगभग 3६ वर्षों से कार्य कर रही सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था 'अभियान' द्वारा निरंतर महाराष्ट्र जैसे गैर हिन्दी भाषी प्रदेश में उत्तरभारतीय समाज के हित में काम करने के साथ ही लोक भाषा के प्रचार प्रसार के लिए भी काम करती है,इसके अलवा हिन्दी भाषा के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार हेतु अत्यंत सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। 'अभियान' संस्था सदैव हिन्दी की सेवा में तत्पर रही है।
उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस शुरु करने का काम अभियान ने किया-
1989 में स्कूल व कॉलेज के छात्रों ने अभियान संस्था का गठन कर उत्तरप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शुरु किया।अमरजीत मिश्र के नेतृत्व में शुरु किया गया यह आयोजन इसके पहले कहीं नहीं होता था।उत्तरप्रदेश सरकार भी इसका आयोजन नही करती थी।जब यूपी के राज्यपाल श्री राम नाईक जी बने तब श्री मिश्र ने अखिलेश यादव की सरकार को यूपी दिवस मनाने का आग्रह किया,वे नहीं माने।2017 में जब योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी तब राज्यपाल राम नाईक ने अमरजीत मिश्र द्वारा उपलब्ध कराया गया यूपी दिवस से सम्बंधित कागजात उन्हें सौंपा और 2  मई 2017  को यूपी कैबिनेट में यह आयोजन यूपी में शुरु करने का प्रस्ताव परित हुआ।इस महती कार्य के लिए यूपी सरकार ने अभियान के संस्थापक अमरजीत मिश्र का सम्मान किया।

हमसे संपर्क करें

हमें कॉल करें या कभी भी आकर मिलें, हम कार्य दिवसों में 24 घंटे के भीतर सभी पूछताछ का उत्तर देने का प्रयास करते हैं।




    kajri Mahotsav

    Atal Geet Ganga